बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 1375 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 1375 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
इनमें एरिया सेल्स मैनेजर, टीम लीडर, सेल्स एग्ज्युकेटिव्स, स्पेशिलिस्ट ऑफिसर और सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर जैसी पोस्ट्स शामिल हैं।
किस पोस्ट के लिए कितन वैकेंसी
> एरिया सेल्स मैनेजर, टीम लीडर, सेल्स एग्ज्युकेटिव्स और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 590 पद हैं। एज लिमिट 25 से 40 साल तक है। कैंडीडेट् को कम से कम ग्रैजुएट होना जरूरी है। जॉब लोकेशन देशभर में कहीं भी हो सकती है।
> स्पेशिलिस्ट ऑफिसर के 361 पदों पर भर्ती होगी। एज लिमिट 25 से 40 साल है। कैंडीडेट को CA/ICWA/MBA या PGDM होना चाहि। जॉब लोकेशन कहीं भी हो सकती है।
> रिलेशनशिप मैनेजर की 424 पोस्ट हैं। एज लिमिट 23 से 50 साल है। कैंडीडेट को कम से कम ग्रैजुएट होना चाहिए।
> जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपए है। एससी, एसटी और पीडब्लुडी के लिए 100 रुपए फीस है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 मई है। bankofbaroda.com पर जाकर पूरी जानकारी ली जा सकती है।
इनमें एरिया सेल्स मैनेजर, टीम लीडर, सेल्स एग्ज्युकेटिव्स, स्पेशिलिस्ट ऑफिसर और सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर जैसी पोस्ट्स शामिल हैं।
किस पोस्ट के लिए कितन वैकेंसी
> एरिया सेल्स मैनेजर, टीम लीडर, सेल्स एग्ज्युकेटिव्स और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 590 पद हैं। एज लिमिट 25 से 40 साल तक है। कैंडीडेट् को कम से कम ग्रैजुएट होना जरूरी है। जॉब लोकेशन देशभर में कहीं भी हो सकती है।
> स्पेशिलिस्ट ऑफिसर के 361 पदों पर भर्ती होगी। एज लिमिट 25 से 40 साल है। कैंडीडेट को CA/ICWA/MBA या PGDM होना चाहि। जॉब लोकेशन कहीं भी हो सकती है।
> रिलेशनशिप मैनेजर की 424 पोस्ट हैं। एज लिमिट 23 से 50 साल है। कैंडीडेट को कम से कम ग्रैजुएट होना चाहिए।
> जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपए है। एससी, एसटी और पीडब्लुडी के लिए 100 रुपए फीस है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 मई है। bankofbaroda.com पर जाकर पूरी जानकारी ली जा सकती है।
Comments
Post a Comment